लातेहार में वृद्ध महिला की हत्या


लातेहार (LATEHAR) : लातेहार में 25 नवंबर को एक वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई. आशंका है कि हत्या गला दबा कर की गई है. घटना बरवाडीह थाना क्षेत्र के टिकुआँ गांव की है. घटना के बारे में ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. अनुमंडलीय पुलिस पदाधिकारी दिलु लोहरा के नेतृत्व में पुलिस घटना की जांच में जुट गई है. शव को पोस्टमार्टम में लिए भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही इस मामले में कुछ कहा जा सकता है. बहरहाल, इलाके में हत्याकांड की चर्चा हो रही है.
4+