भटिंडा फॉल पिकनिक स्पॉट का डीसी ने किया निरीक्षण, बडी संख्या में नए साल में पहुंचते हैं पर्यटक


धनबाद(DHANBAD) नव वर्ष के अवसर पर भटिंडा फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटक आ सकते है. पर्यटकों की सुरक्षा एवं नागरिक सुविधाओं को देखने बुधवार को उपायुक्त संदीप सिंह भटिंडा फॉल पहुंचे. उपायुक्त ने कहा कि भटिंडा फॉल एक प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है. यहां अत्यंत खूबसूरत एवं बड़ा जलप्रपात है. धनबाद के अलावा दूसरे जिलों एवं राज्यों से भी पर्यटक यहां पहुंचते है. उन्होंने बताया कि पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक के दौरान भी भटिंडा फॉल में नागरिक सुविधाओं को विकसित करने के संबंध में विचार-विमर्श किया गया है. यहां के विकास के लिए पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, शेड, शौचालय, पार्किंग एवं एप्रोच रोड इत्यादि की व्यवस्था करने पर विस्तार से चर्चा की गई.
भटिंडा फॉल की गहराई अधिक है एवं बहाव भी तीव्र है
उन्होंने कहा कि भटिंडा फॉल की गहराई अधिक है एवं बहाव भी काफी तीव्र है ,यहां पूर्व में कुछ अप्रिय घटनाएं भी हुई है. आने वाले दिनों में नव वर्ष के अवसर पर भटिंडा फॉल में बड़ी संख्या में पर्यटकों का आवागमन संभावित है. इस दौरान पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, दंडाधिकारी, गोताखोर एवं साइनेजेस की व्यवस्था की जाएगी. मौके पर धनबाद सदर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख भानु प्रताप, जिला परिषद सदस्य, उपायुक्त संदीप सिंह एवं अंचलाधिकारी पुटकी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह ,ब्यूरो हेड ,धनबाद
4+