फ़रवरी महीने में मैट्रिक और इंटर की ली जाएगी परीक्षा, देखें अपना शेड्यूल


पटना (PATNA ) इंटर और मैट्रिक परीक्षा का बिहार विद्यालय समिति ने शेड्यूल जारी किया है. 1 फ़रवरी से 14 फ़रवरी तक इंटरमीडिएट के तीनों संकाय की परीक्षा ली जाएगी.17 से 24 फ़रवरी तक मैट्रिक की परीक्षा होगी.1फ़रवरी को गणित और हिंदी की परीक्षा इंटरमीडिएट की ली जाएगी. प्रैक्टिकल की परीक्षा 20 से 22 फ़रवरी तक ली जाएगी. बोर्ड द्वारा जारी किए गए शेड्यूल के मुताबिक दोनों पालियों में प्रतिदिन परीक्षा ली जाएगी. 9 :30 बजे सुबह से दोपहर के 12 :45 बजे तक पहली पारी की परीक्षा ली जाएगी. जबकि 1 :45 बजे से शाम के 5 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा ली जाएगी. 15 मिनट का अधिक समय प्रश्न पढ़ने के लिए दिया जा रहा है.
दोनों पालियों में ली जायेगी परीक्षा
महामारी कोरोना से भी जूझने के लिए पूरी रणनीति तैयार की गयी है. परीक्षा के दौरान कोविड गाइडलाइन्स का पालन कराने के लिए सभी DEO और DPO और केंद्र अधीक्षक से सलाह ली जा रही है.18 फ़रवरी को दोनों पालियों में विज्ञान विषय की परीक्षा ली जाएगी. 19 फ़रवरी को दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान और 21 फ़रवरी को दोनों पालियों में सामान्य अंग्रेजी की परीक्षा ली जाएगी. 22 फ़रवरी को दोनों पालियों में मातृभाषा हिंदी,उर्दू,और मैथली की परीक्षा ली जायेगी. वहीं 23 फरवरी को दोनों पालियों में द्वितीय भाषा की परीक्षा ली जाएगी. 24 फ़रवरी को दोनों पालियों में ऐच्छिक विषय की परीक्षा ली जाएगी.
रिपोर्ट:रंजना कुमारी (रांची ब्यूरो )
4+