गुमला (GUMLA) - जिला के विभिन्न प्रखंडों में ऐसे तो राज्य स्थापना दिवस को लेकर कई कार्यक्रम आयोजित हुए, लेकिन मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय में नगर भवन में आयोजित किया गया. यहां जिला के तमाम पदाधिकारी की मौजूदगी में करोड़ों की परिसम्पत्ति का वितरण करने के साथ ही झारखंड की संस्कृति पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए.
ये रहे मौजूद
जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिला के उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी, एसडीओ रवि आनंद के साथ ही अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे. साथ ही काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में शिरकत की. एसडीओ रवि आनंद ने लोगों को भगवान बिरसा मुंडा की संघर्ष की कहानी को लोगों को बताकर उससे प्रेरणा लेने की बात कही. जिला के अपर समाहर्ता ने कहा कि जिस बलिदान के कारण अलग राज्य मिला है, उसे सम्मान देते हुए झारखंड के विकास में पूरा योगदान करना चाहिए. उप विकास आयुक्त कर्ण सत्यार्थी ने बताया कि आज के दिन को भारत सरकार ने आदिवासी गर्व दिवस के रूप में घोषित कर झारखंड के वीर सपूत बिरसा मुंडा को बहुत बड़ा सम्मान दिया है.
झारखंड के वीर सपूत बिरसा मुंडा
जिला के विभिन्न विभागों के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाया गया जिसमें जिला आपूर्ति विभाग, समाज कल्याण विभाग, कृषि विभाग के आत्मा योजना सामाजिक सुरक्षा के साथ ही श्रम विभाग की कई योजनाओं से लोगों को लाभान्वित करवाया गया. इस कार्यक्रम के दौरान जिला के कलाकारों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा के बलिदान की कहानी को एक नाटक के माध्यम से दिखाया गया.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
4+