हजारीबाग (HAZARIBAG) : एसपी मनोज रतन चौथे ने शनिवार को अपराध समीक्षा बैठक आयोजित कर सभी महत्वपूर्ण अपराधिक कांडों की समीक्षा की. साथ ही त्वरित निष्पादन करने के निर्देश भी दिए. विशेष रूप से आर्थिक एवं साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने के निर्देश दिए. वहीं आगामी पंचायत चुनाव की तैयारी करने के संबंधित दिशा निर्देश जारी किया. एसपी ने वारंट इश्तेहार और कुर्की जब्ती के त्वरित निष्पादन करने के साथ-साथ संगठित अपराध गिरोह के खिलाफ कार्रवाई करने और नशाखोरी के पदार्थ की खरीद बिक्री करने वाले गिरोह के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश जारी किया. इतना ही नहीं नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाने पर भी विशेष बल दिया. अपराध समीक्षा बैठक में जिले भर के सभी थाना प्रभारी और वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
रिपोर्ट: राकेश कुमार, हजारीबाग
4+