लोहरदगा (LOHARDAGA) : लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर लोहरदगा में उल्लास देखने को मिल रहा है. सभी छठ घाटों पर तैयारी पूरी कर ली जा चुकी हैं. आज सूर्य भगवान को सायं अर्घ्य अर्पण किया जाएगा. लोहरदगा जिले के चट्टी में जिले का पहला छठी मईया का मंदिर है, जो की एक खास मंदिर है. इस मंदिर में छठ मइया के साथ सूर्य नारायण विद्यमान हैं. साथ ही मंदिर में नव देवी के साथ ही समस्त देवी-देवताओं की मूर्तियां स्थापित हैं. इस मंदिर में शिव-पार्वती, राम-लक्ष्मण और सीता माता, काली मां, हनुमान जी को विराजमान किया गया है. छठ महापर्व पर यह मंदिर और भी खास हो जाता है क्योंकि यह मंदिर जिले का एकमात्र छठी मईया का मंदिर है. लोग आस्था के साथ यहां आते हैं और पूजा अर्चना कर अपनी मनोकामना रखते हैं.
रिपोर्ट: गौतम कुमार, लोहरदगा
4+