झरिया में बिजली तार की चपेट में आने से पांच झुलसे


धनबाद (DHANBAD) - झरिया के बिहार बिल्डिंग के पास रहने वाले सुजल केशरी के परिवार के पांच लोग बिजली तार की चपेट में आने से झुलस गये. आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को इलाज के लिए झरिया के निजी अस्पताल में ले गये. जहां चिकित्सक गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें धनबाद रेफर कर दिया.
झरिया में मची भगदड़
घटना के बाद से पूरे झरिया में भगदड़ मच गयी. भारी संख्या में आसपास के लोग जुट गए. झरिया पुलिस, झरिया सीओ परमेश कुशवाहा सहित सैकडों लोग भागे भागे पहुंचे. पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है. घटना के सबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि सुजल केसरी के परिवार के सदस्य लोहे की पाइप से घर मे कुछ काम कर रहे थे. तभी पाइप पास से गुजरे तार पर जा गिरा. पाइप बिजली के संपर्क में आने से एक ही परिवार के 5 लोग बुरी तरह झुलस गये. बता दें कि घायलों में बच्चे भी है.
रिपोर्ट : अभिषेक कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ, धनबाद
4+