देवघर(DEOGHAR) : पुलिस द्वारा नशा कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान जारी है. इसी का नतीजा है कि अवैध गांजा के एक कारोबारी को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस कप्तान को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ पवन कुमार के नेतृत्व में कुंडा थाना के बंधा से गांजा कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने आशीष कुमार सिंह को एक घर से अवैध सात किलो सौ ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया है. सोमवार को इस बाबत जानकारी देते हुए एसडीपीओ ने बताया कि जब्त गांजे की बाजार में कीमत एक लाख रुपए के करीब है. फिलहाल पुलिस गांजा कारोबारी आशीष से गहन पूछताछ कर उसके अन्य सदस्य के बारे में जानकारी ले रही है.
रिपोर्ट: रितुराज सिन्हा, देवघर
4+