भागलपुर में मजहबों के बीच दूरियां मिटा रहा आस्था का महापर्व, मुस्लिम भी करते हैं छठ


भागलपुर( BHAGALPUR) - सूर्योपासना का महापर्व छठ ना केवल लोक आस्था का पर्व है, बल्कि इस पर्व में मजहबों के बीच दूरियां भी मिट जाती हैं. बिहार में छठ पर्व के लिए जिस चूल्हे पर छठव्रती प्रसाद बनाती हैं, वह मुस्लिम परिवारों का भी बनाया होता है. यही नहीं कई जिलों में मुस्लिम महिलाएं भी छठ पर्व करती हैं. इसी कड़ी में भागलपुर जिले के नाथनगर क्षेत्र में मुन्ना खान उर्फ मुन्ना के नेतृत्व में नाथनगर के पासी टोला, कुंडी टोला, गोलदार पट्टी आदि इलाके में सैकड़ों छठ व्रतियों बीच कद्दू का वितरण किया गया.
भाई चारे के साथ मनाया जाएगा पर्व
मुन्ना खान ने बताया कि लोक आस्था का महा पर्व छठ को हम सभी समुदाय के लोग भाई चारे के साथ और पूरी आस्था के साथ मनाएंगे. छठ व्रतियों को यथासंभव मदद दी जाएगी. मौके पर मंटू भगत, रमन यादव, विक्रम कुमार, मोहम्मद राजा खान, मनोज चौधरी आदि लोग मौजूद रहे.
4+