सोहराय पर्व मनाने मां के साथ ननिहाल पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, पत्नी कल्पना सोरेन भी रहीं मौजूद


सरायकेला ( SARAIKELA) - सरकारी भागदौड़ से दूर आज झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने ननिहाल सरायकेला जिले के चांडिल प्रखंड अंतर्गत धातकीडीह गांव पहुंचे. सोहराय पर्व के मौके पर सपरिवार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन का ननिहाल में पारंपरिक तरीके से जोरदार स्वागत किया गया. सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन और उनके बच्चे, उनकी मां रूपी सोरेन, उनके पिता पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, उनके भाई तथा विधायक बसंत सोरेन की पत्नी तथा उनके बच्चे कल से ही यहां मौजूद थे. जबकि आज सीएम खुद ननिहाल पहुंचे. सबसे पहले सीएम हेमंत सोरेन चांडिल डैम के आईबी में घंटों रुक चांडिल वासियों दुख सुख की जानकारी ली तथा परिवार संग भोजन किया. फिर वे ननिहाल पहुंचे. जहां सीएम हेमंत सोरेन तथा उनके पूरे परिवार का पारंपरिक तौर तरीके से स्वागत किया गया. करीब डेढ़ घंटे के ठहराव के दौरान वे पूरी तरह पारिवारिक रंग में ही नजर आए. उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ सोहराय पर्व आनंद उठाया. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि वे सोहराय पर्व अपने ननिहाल में मनाने आए हैं और परिवार के साथ त्यौहार का लुत्फ उठा रहे हैं. ननिहाल के दिनों को याद करते हुए उन्होंने कहा कि आज उन्हें एक बार फिर अपनी बचपन की याद ताजा करने मौका मिला है और इन बचपन की यादों को ताजा कर वे काफी सुखद अनुभूति महसूस कर रहे हैं. हालांकि झारखंड के आगामी दिनों के विकास कार्यक्रम तथा जिले को सौगात देने से संबंधित सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह आज केवल पर्व मनाने आए हैं. वे बाद में यहां से जुड़ी समस्याओं की समीक्षा कर आगे की रणनीति बनाएंगे.
4+