बोकारो(BOKARO): आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बोकारो जिले के गोमिया प्रखंड क्षेत्र में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों ने अभी से अपना दम-खम दिखाना शुरू कर दिया है. कोई सभा के माध्यम से तो कोई क्षेत्र-भ्रमण करके जनता का समर्थन मांग रहा है. हर कोई क्षेत्र का विकास करने और ज्वलंत मुद्दों को दूर करने का वादा कर रहा है. जनता की जन समर्थन पाने को लेकर रविवार को गोमिया टैक्सी स्टैंड पर जिला परिषद भाग संख्या दो के भावी प्रत्याशी सुरेंद्र राज ने सभा के माध्यम से जनता का समर्थन मांगा. जिला परिषद भाग संख्या दो के तहत आने वाले आठ पंचायतों के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की लाभकारी योजनाओं को पहुंचाने का वादा करते हुए उन्होंने जनता का समर्थन मांगा है. वहीं गोमिया पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी ललिता देवी ने दर्जनों महिलाओं के साथ क्षेत्र भ्रमण कर होने वाले पंचायत चुनाव के लिए जनता का समर्थन मांगा है. उन्होंने पंचायत में अशिक्षा, खराब चिकित्सा, सड़क, पेयजल आदि ज्वलंत मुद्दों को दूर कर पंचायत में विकास करने का वादा किया है.
सरकार ने अभी तक चुनाव को लेकर नहीं की है अधिसूचना जारी
बता दें कि सरकार ने होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर अभी तक कोई अधिसूचना जारी नहीं किया है, इसके बावजूद भावी प्रत्याशियों ने अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी अभी से शुरू कर दी है. सूत्रों की माने तो छठ पूजा के बाद सरकार किसी भी दिन पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर सकती है. ऐसे में लोगों को पंचायत चुनाव की घोषणा होने का बेसब्री से इंतजार है.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिय(बोकारो)
4+