पश्चिमी सिंहभूम(WEST SINGHBHUM): गुवा बाजार स्थित कुसुम घाट के पास छठ व्रतियों के महापर्व छठ व्रत को लेकर छठ घाटों का निरीक्षण रविवार को गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने वहां के समाजसेवियों के साथ मिलकर किया. इस दौरान कल्याण नगर छठ घाट, योग नगर स्थित छठ घाट एवं बाजार स्थित छठ घाट का निरीक्षण किया गया. इस मौके पर थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव एवं समाजसेवी द्वारा छठ पर्व करने पर छठ व्रतियों को कोई परेशानी ना हो इसको ध्यान में रखते हुए साफ सफाई करवाया गया. साथ ही छठव्रती महिलाओं को कपड़े बदलने के लिए अलग से घेराबंदी करने का निर्देश समाजसेवी गोविंद पाठक को दिया गया ताकि छठव्रती महिलाएं कपड़े बदल सके. नंगे पांव चलकर छठ घाट तक जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सड़क के किनारे लाइट लगाने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही निजी खदानों को छठ पर्व के दिन सख्त निर्देश दिया गया कि छठ पर्व के दिन मालवाहक गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह से बंद रखा जाए. इस मौके पर निरीक्षण के दौरान थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव, एसआई नवीन कुमार महतो, समाजसेवी गोविंद पाठक, राकेश झा, दीनानाथ पांडे, जय किशन गुप्ता सहित अन्य मौजूद थे.
रिपोर्ट: संदीप गुप्ता, गुवा(पश्चिमी सिंहभूम)
4+