हेमंत सरकार में किसानों को कई योजनाओं का मिल रहा लाभ : विधायक


रामगढ़ (RAMGARH) - दुलमी प्रखंड के कुल्ही पंचायत भवन में कृषि चौपाल सम्पन्न हो गया. आत्मा रामगढ़ के द्वारा राष्ट्रीय खाद सुरक्षा मिशन योजना के फसल प्रत्यक्षण कार्यक्रम में किसानों के बीच सरसों और मसुर बीज का वितरण भी किया गया. जिसमें मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक ममता देवी और विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता सह समाजसेवी सुधीर मंगलेश उपस्थित थे. मौके पर विधायक ममता देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन में भाग लेकर किसान कृषि क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो रहे हैं. यहां के किसान लाभान्वित हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा विभिन्न तरह की योजनाओं का लाभ यहां के किसानों को मिल रहा है. ताकि किसान कृषि के क्षेत्र में अधिक उपज प्राप्त कर सके।कृषि पदाधिकारी ने चौपाल में भाग ले रहे किसानों से फसलों में होने वाली मौसमी बीमारी के बचाव कैसे किया जाए, इस पर चर्चा की.
शुद्ध और पौष्टिक आहार
मौके पर ममता देवी ने रासायनिक उर्वरक खाद के प्रयोग के बारे में भी किसानों को बताया ताकि किसान उत्तम विधि को अपनाकर अपने खेतों में अधिक उपज प्राप्त कर सकें. साथ ही विधायक ममता देवी ने कहा कि क्षेत्र के किसानों को फसल चक्र अपनाकर दलहन और तिलहन की खेती पर भी जोर देना चाहिए. जिससे किसानों को बेहतर मुनाफा के साथ शुद्ध और पौष्टिक आहार के प्राप्त हो सके. कृषि विभाग द्वारा दलहन और तिलहन की खेती को प्रोत्साहित करने के लिए यह बीज वितरण कार्यक्रम एक अच्छा प्रयास. इस कार्य के लिए राज्य के यशस्वी मुख्यमंत्री तथा कृषि मंत्री को धन्यवाद देती हूं. साथ ही विधायक ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के प्रति संवेदनशील है इसीलिए किसानों की हर छोटी बड़ी चीजों का बखूबी ध्यान रखती हूं. समय समय पर प्रशिक्षण देने साथ उन्नत किस्म के बीजों का भी वितरण करती है.
रिपोर्ट : जयंत कुमार, रामगढ़
4+