- News Update
गुमला(GUMLA) - जिला में छठ को लेकर जहां लोग अपनी तैयारी कर रहे है. वहीं जिला प्रशासन द्वारा सभी छठ घाट की साफ सफाई का काम तेजी से किया जा रहा है. जिला के सभी छठ घाट पर मजदूरों को लगाकर छठ घाट को साफ किया जा रहा है.
नगर परिषद के सख्त निर्देश
बता दें कि जिला मुख्यालय में मूलरूप से चार छठ घाट है. जिसमें वन तालाब, मुरली बगीचा, सिसई रॉड तालाब और सरना टोली में तालाब शामिल है. इन सभी घाट की सफाई का काम चल रहा है. इस काम के लिए कई मजदूरों को लगाया गया है. इस बार छठ घाट की सफाई में तेजी आने का मुख्य कारण है. बता दें कि एसडीओ रवि आनंद को नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी का प्रभार मिलने पर उन्होंने कई सख्त निर्देश जारी किए है. वहीं पूर्व में एसडीओ के आदेश के बाद भी लापरवाही देखने को मिलती थी लेकिन इस बार दोनों पद पर एक व्यक्ति के होने के कारण सफाई काम तेजी से हो रहा है. मजदूरों की माने तो नियमित रूप से वे साफ सफाई में लगे हुए है.
घाटों पर बिजली व्यवस्था की मांग
वहीं समय पर छठ घाट की सफाई का काम हो जाने से घाट आकर्षक दिख रहा है. जिसकी प्रशंसा लोगों द्वारा भी की जा रही है. लोगों का मानना है कि पहली बार उन्होंने इस तरह से घाट की सफाई का काम समय पर देखा है. जिसको देखकर खुशी से महिलाओं ने कहा कि घाट पर बिजली व्यवस्था सही रूप से हो जाय तो छठ करने व्रतियों के साथ साथ घाट पर आने वालों को काफी सुविधा होगी.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह, गुमला
Thenewspost - Jharkhand
4+

