- News Update
धनबाद(DHANBAD): टुंडी के फतेहपुर फुटबॉल मैदान में शनिवार को काली पूजा कमिटी के तत्वाधान में संथाली यात्रा का आयोजन हुआ. यात्रा शनिवार रात भर चली. यात्रा देखने के लिए आस-पास ओर दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचे थे. यात्रा "जनुम झटी दिकू पेड़ा, कुलिअं काना को आतो पाड़ा" का सफल मंचन किया गया. इस दौरान उपस्थित दर्शक बिल्कुल शांत होकर यात्रा का आनन्द लेते रहे. बता दे कि टुंडी के विभिन्न क्षेत्रों में संथाली यात्रा को लोग बड़ी संख्या में देखते और पसंद करते है. यह आयोजन कोविड काल के बाद इस प्रकार का पहला आयोजन था. हर साल इसका आयोजन किया जाता है लेकिन पिछले साल कोविड के कारण इसका आयोजन नहीं हो पाया था.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार, ब्युरो हेड(धनबाद)
Thenewspost - Jharkhand
50+
Downloads
4+
Rated for 4+

