दो बाइक की टक्कर में युवक-युवती की मौत, चार घायल


बोकारो(BOKARO): गोमिया-विष्णुगढ़ मार्ग में जमनिजारा जंगल के समीप देर रात को दो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में घायल एक युवती की अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की देर रात गोमिया प्रखंड के कर्री निवासी जगदीश महतो अपने भतीजे के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर विष्णुगढ़ की ओर से अपने घर कर्री वापस लौट रहे थे. वहीं गोमिया की ओर से दो युवती सहित चार लोग एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर विष्णुगढ़ की ओर जा रहे थे. जमनिजारा जंगल के समीप दोनों मोटरसाइकिलों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. दुर्घटना इतनी जबरदस्त थी कि भिड़ंत में दोनों मोटरसाइकिलों के परखच्चे उड़ गए. इस भयानक दुर्घटना में एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दुर्घटना में घायल एक युवती को हजारीबाग अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई. वहीण घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग स्थित अस्पताल ले जाया गया.
घटना की सूचना मिलते ही गोमिया विधायक डॉ लम्बोदर महतो ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल ले जाने का प्रबंध किया. साथ ही गोमिया सीओ और विष्णुगढ़ सीओ से बात कर मृतक के परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने की बात कही.
रिपोर्ट: संजय कुमार, गोमिया(बोकारो)
4+