कपाली व कुरली में लगाए गए दो नए ट्रांसफार्मर, स्थानीय ने ली राहत की सांस
.jpeg)
.jpeg)
सरायकेला (SARAIKELA) : जिला के चांडिल प्रखंड क्षेत्र के कपाली व कुरली में दो ट्रासंफार्मर लगाने के आमलोगों ने राहत की सांस ली है. दोनों जगह का ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. विधायक सविता महतो ने दोनों नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया. इस दौरान विधायक ने कहा कि आदर्श ग्राम कुरली में एक सौ केबीए तथा कपाली 21 नंबर वार्ड में दो सौ केबीए का नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया. उन्होंने कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने से लोगों की परेशानी को देखते हुए उन्होंने विभागीय अधिकारी से बात की. कुरली में एक सौ केबीए व कपाली में एक सौ केबीए को बदल कर दो सौ केबीए का नया ट्रांसफार्मर लगवाया गया. मौके पर डिप्टी मेयर सरवर आलम, केंद्रीय सदस्य काबलु महतो, प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा किशोर महतो, घनश्याम महतो, मुखिया सुलोचना देवी, शिव चरण महतो, मो फरीद, मो नौशाद आदि ग्रामीण व झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
4+