धनबाद(DHANBAD): भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज शनिवार को पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया. बहनों ने अपने भाई के माथे पर तिलक लगाकर उनकी लंबी आयु की कामना की. भाई दूज को गोधन भी कहा जाता है. बहन अपने भाई की लंबी उम्र के लिए गोधन कूटती हैं और उन्हें बजड़ी खिलाती हैं. बहनें सुबह से ही पर्व की तैयारी में जुट गई थीं. उन्होंने उपवास रखकर गोबर से गोधन तैयार किया और सामूहिक रूप से उसे कूटा. गोधन गीत से सभी मुहल्ला गुलजार रहा. गोधन कूटने के बाद बहनों ने भाई को तिलक लगाकर बजड़ी खिलायी और उनके सुखमय जीवन की कामना की. परंपरा के अनुसार पहले बहनों ने भ्माइयों को श्राप दिया. फिर देवता से अपने भाई की रक्षा करने की प्रार्थना की. कहा जाता है कि इससे भाइयों का दीघायु मिलती है. भाई-दूज की तरह ही बंगाली समुदाय में यह त्योहार भाई फोटा के नाम से मनाया गया. भाई फोटा पर भी तिलक लगाने की परंपरा है. पूरे धनबाद में भाई फोटा भी उत्साह के साथ मनाया गया.
रिपोर्ट: अभिषेक कुमार सिंह, ब्युरो हेड(धनबाद)
4+