- News Update
गुमला (GUMLA) : जिले में बहनों द्वारा भाइयों की सुरक्षा के लिए मनाया जाने वाला भैया दूज का पर्व काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. महिलाओं द्वारा पूरे विधि-विधान से इस पर्व को मनाया जा रहा है. इस पर्व को लोग गोधन भी कहते हैं. इस पर्व के दौरान महिलाओं द्वारा अपने भाई के जीवन मे आने वाली बाधाओं को नष्ट किया जाता है. साथ ही, भाई को खुशी मिल सके, इसे लेकर कामना की जाती है. पहले महिलाओं द्वारा गोबर से जमीन पर कई तरह की कलाकृति का निर्माण किया जाता है. उसके बाद पूरी विधि-विधान से उसकी पूजा की जाती है. महिलाओं द्वारा भाई के जीवन मे आने वाले कष्ट को अपने ऊपर लेकर उसे नष्ट कर दिया जाता है. आधुनिक दौर में आज भी यह पर्व अपनी पुरानी परंपरा के अनुरूप ही किया जाता है. यह पर्व लोगों के लिए पूरी तरह आकर्षण का केंद्र बना हुआ रहता है. स्थानीय महिला रानी कुमारी सिंह की माने तो वर्षों से वे लोग इस पर्व को भाइयों के कष्ट को नाश करने के लिए मनाती आ रही हैं. इस पर्व में रेगनी के काटे का उपयोग किया जाता है.
रिपोर्ट: सुशील कुमार, गुमला
Thenewspost - Jharkhand
4+

