- News Update
गुमला (GUMLA) : जिले के स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से लोगों को सरकार के बैंकों के माध्यम से चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं की जानकारी देने के लिए मेगा कैम्प का आयोजन किया गया. कैंप में काफी संख्या में मौजूद लोगों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी ली. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित इस मेगा कैम्प में बैंक के पदाधिकारियों के साथ ही प्रशासनिक पदाधिकारी भी मौजूद रहे. कैम्प के दौरान कई युवकों को प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत स्वीकृत लोन की राशि का पत्र भी दिया गया. इस कार्यक्रम के दौरान चार करोड़ से अधिक की राशि के लोन सहित अन्य योजनाओं की स्वीकृत राशि भी दी गयी.
अधिकारियों ने बैंकिंग के बारे में लोगों को दी जानकारी
इस कार्यक्रम में लोन डिपार्टमेंट के मुख्य प्रबंधक अमोल लकड़ा ने बताया कि अब बैंक केवल बड़े लोगों के लिए नही रह गया है. गरीब व्यक्ति भी बैंक से जुड़कर स्वालम्बी बन सकता है. इसी बात की जानकारी देने के लिए इस तरह का कैम्प आयोजित किया जाता है. वही गुमला स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक अरुण कुमार मिश्रा ने बताया कि लगातार उनकी ओर से लोगो को केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना की जानकारी देने के साथ युवाओ को रोजगार के लिए लोन उपलब्ध करवाया जा रहा है. इसी के तहत कई लोगो को स्वीकृति पत्र भी दिया गया.वही कार्यक्रम में आए जिला के प्रशासनिक पदाधिकारी उप समाहर्ता सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने कहा कि लोगों को आज बैंक से जुड़कर लाभ उठाने की आवश्यकता है क्योंकि रोजगार के लिए बैंक के पास कई योजना है, बस जरूरत है उसका लाभ लेने की.
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लाभ
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से लाभान्वित घाघरा के योगेंद्र साहू ने कहा कि पढ़ाई के बाद वे घर में बैठे थे. उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस खोलने की योजना बनाई. लेकिन, पैसा नहीं था. उसके बाद आज उन्हें मुद्रा योजना से लोन मिला. वे काफी खुश हैं. जबकि राहुल कुमार ने बताया कि उनका पहले से रोजगार है, लेकिन पैसा के अभाव में वे उसे बेहतर नही बना पा रहे थे. अब लोन मिलने के बाद बेहतर काम होगा. इस कैम्प के माध्यम से लोगो को केंद्र की मोदी सरकार की बैंक के माध्यम से संचालित काफी योजनाओ की जानकारी मिली. साथ ही, रोजगार के लिए भी दी जाने वाली लोन की जानकारी मिली. अब जरूरत है कि लोग इसका लाभ उठाएं.
रिपोर्ट: सुशील कुमार, गुमला
Thenewspost - Jharkhand
4+

