अवैध बालू उठाव के वर्चस्व को लेकर चली गोली, दो घायल


गोड्डा (GODDA) : गोड्डा जिला के पथरगामा थाना क्षेत्र के चकुवा गांव के समीप बालू माफियाओं द्वारा अवैध रूप से बालू का उठाव करने पर रैयतों द्वारा विरोध करने पर अपराधियों ने उनपर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. फायरिंग मे दो भाई घायल हो गए. इस घटना में रूपचंद्र मांझी के सिर में दो गोली लग कर अटकी हुई है तथा एक गोली बांह में लगी है. वहीं एक गोली छोटे लाल मांझी के चेहरे को छूते हुए निकल गई. दोनों घायलों को इलाज हेतु पथरगामा पीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार कर गोड्डा रेफर कर दिया गया है. चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर आर. के. पासवान ने रूपचंद्र के सिर में गोली फंसे होने की बात कही है जिसकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं दूसरे पक्ष के मारपीट में तीन व्यक्ति भी घायल हैं।घटना देर शाम शुक्रबार की है घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन मौजूद है।
रिपोर्ट - राजेश कुमार टेकरीवाल , पथरगामा
4+