चाईबासा (CHAIBASA) - भाजपा के वयोवृद्ध नेता लालकृष्ण आडवाणी की ड्यूटी में तैनात एनएसजी कमांडो 31 वर्षीय पोरेश बिरूली की सड़क हादसे में मौत हो गई है. एनएसजी कमांडो पोरेश गुरुवार को ही 3 दिन की छुट्टी पर चाईबासा अपने पैतृक घर पहुंचे थे. वहीं दीपावली की शाम अपने भाइयों के साथ घर से बाहर गए थे. इसी बीच रात 10 से 11 बजे के बीच चाईबासा रेल ओवर ब्रिज के पास सड़क हादसे का शिकार हो गए. घटनास्थल पर ही दोनों भाइयों की मौत हो गई.
रौंदते हुए ट्रक फरार
जिस समय घटना हुई उनका ममेरा भाई राजा तियु भी उनके साथ मौजूद था. उन्होंने बताया कि दोनों भाई बाइक पर सवार थे. तभी एक तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने रौंद दिया. घटना को अंजाम देकर ट्रक मौके से फरार हो गई. इस भयानक सड़क हादसे से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है. एनएसजी कमांडो पोरेश की दो बेटियां हैं. एक सात साल की और दूसरी 4 साल की. पोरेश बिरूली की पत्नी शुरू बिरुली झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी में प्रोग्राम ऑफिसर के रूप में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि दीपावली की शाम को उनके पति 3 दिन की छुट्टी पर घर आए थे. थोड़ी देर घर में रहने के बाद मामा के लड़के के साथ दीपावली देखने के लिए चाईबासा शहर की ओर गये थे. जिसके बाद रात करीब 10 बजे फोन पर उनसे बात भी हुई. जब उन्होंने थोड़ी देर में घर लौट आने की बात कही थी, लेकिन रात घर नहीं लौटे. सुबह दुर्घटना के बारे में जानकारी मिली. पुलिस दोनों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर जांच में जुटी हुई है.
रिपोर्ट : जय कुमार, चाईबासा
4+