दुमका(DUMKA):दुमका जिला के जामा थाना क्षेत्र के कुकुरटोपा गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 14 वर्षीय किशोर रॉबिन मुर्मू की मौत हो गई. गुरुवार की सुबह मौत की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने दुमका - साहिबगंज मार्ग को जाम कर दिया.बीजीआर कंपनी से सहायता राशि मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया.मृतक गुहिया जोरी का रहने वाला था.
आक्रोशित लोगो ने सड़क किया जाम
जानकारी के अनुसार गांव के समीप बुधवार की रात रास मेला का आयोजन हुआ था.बुधवार की शाम रोबिन मेला देखने के लिए गया था.गुरुवार की सुबह लोगों ने सड़क पर उसका शव पड़ा था.घटना की जानकारी मिलते ही गुहियाजोरी गांव के लोग सड़क पर उतरे और दुमका साहिबगंज मार्ग को जाम कर दिया.सूचना मिलने पर जामा और मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा कर शव को कब्जे में लेने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने.ग्रामीणों का कहना था कि इस रास्ते से कोयला का परिवहन होता है.काफी संख्या में कोयला लोड ट्रक और हाइवा इस मार्ग से गुजरता है. जरूर किसी ट्रक ने किशोर को कुचला है.जब तक कोयला ढुलाई का काम करने वाली बीजीआर कंपनी मौके पर आकर मुआवजा नहीं देगी, तब तक जाम समाप्त नहीं होगा.
सहायता राशि मिलने के बाद जाम समाप्त कराया गया
पुलिस निरीक्षक नीतीश कुमार ने कंपनी के लोगों से बात कर स्थल पर बुलाया.कंपनी के लोगों से कुछ सहायता राशि दिलाने के बाद जाम समाप्त कराया गया.पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी ने परिजनों को आश्वासन दिया कि कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद सरकार की ओर से उचित मुआवजा दिलाया जाएगा.शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया.इस घटना की प्राथमिकी जामा थाना में दर्ज की गई.
रिपोर्ट-पंचम झा
4+