रांची(RANCHI): कोरोना के केस में फिर से एक बाद बढ़ोतरी देखी जा रही है.हर दिन संक्रमित मरीज की पुष्टि होने से फिर एक बार खौफनाक मंज़र की ओर लोगों का ध्यान जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग भी कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए पूरे उपकरण के साथ तैयारी में जुटा है.किसी भी हालत से निबटने के लिए तैयार है.बात झारखंड की करें तो फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 99 है.जिसमें रांची जिला सबसे ऊपर है. पिछले 24 घंटे में राज्य में कोरोना के 29 नए मरीज की पुष्टि हुई है.बढ़ते आकडे को देखते सभी लोगों को अभी से ही खुद की सुरक्षा के लिए मास्क जरूर लगा कर ही बाहर निकले.
किस जिले में कितने केस
रांची में सबसे ज्यादा 38 कोरोना के एक्टिव केस हैं. पूरे राज्य में पिछले 24 घंटों में कोविड के 29 नए मरीज मिले हैं. पिछले 24 घंटें में 1970 कोरोना संदिग्धों के सैंपल टेस्ट किया गया. जिसमें से 29 कोरोना संक्रमित पाए गए. रांची में 09, रामगढ़ में 01, देवघर में 04, दुमका में 02, पूर्वी सिंहभूम में 03, गढ़वा में 01, हजारीबाग में 02, खूंटी में 01, कोडरमा में 01, लोहरदगा में 04 और लातेहार में 01 नया केस मिला है. वही लोहरदगा में 01 और देवघर में 04 कोरोना संक्रमित कोरोना मुक्त हुए हैं.
4+