टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : ओडिशा के राउरकेला में 13वीं हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन होगा. ये प्रतियोगिता 12 से 21 जून तक होगा. वहीं इस कड़ी में 30 खिलाड़ियों को चैंपियनशिप के लिए चुना गया है. झारखंड पुरुष टीम के गठन के लिए आज शनिवार एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम बरियातू गर्ल्स हाई स्कूल में चयन ट्रायल आयोजित किया गया. जिसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों की टीम बनाकर आपस में मैच कराये गये. बता दें कि झारखंड के कई जिलों के खिलाड़ियों ने इसमें भाग लिया था.
30 खिलाड़ियों में फिर 18 खिलाड़ियों का चयन
इस चयनित 30 खिलाड़ियों में फिर 18 खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. जिसके लिए ट्रायल में चयनित 30 खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा. इस 30 खिलाड़ियों के चयन ट्रायल में मुख्य रूप से हॉकी झारखंड के कोषाध्यक्ष असरिता लकड़ा, संयुक्त सचिव माइकल लाल, बिगंन सोय , सीईओ रजनीस कुमार,कोच मनीष कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
जानिए प्रतियोगिता की डिटेल्स
एफआईएच ओडिशा हॉकी मेन्स वर्ल्ड कप-2023 भुवनेश्वर-राउरकेला और एफआईएच हॉकी मेन्स प्रो लीग-2022-2023 की सफलता के बाद 13वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 4 से 14 मई और जूनियर पुरुष राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 18 से 28 मई तक होगी.
4+