रांची(RANCHI): देश की सेवा में अपनी जिंदगी का बड़ा हिस्सा लगाने के बाद बिहार रेजीमेंट दानापुर से सेवानिवृत होकर सेना के 11 अधिकारी और जवान रांची लौटे. रांची लौटने के बाद तमाम लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं के तहत स्वागत किया गया ढोल नगाड़ों और मांदर की थाप के बीच स्थानीय लोगों ने सेना के जवानों का स्वागत किया. रांची में हुए इस स्वागत से अधिकारी और जवान काफी भावुक नजर आए उन्होंने कहा कि अपनी जिंदगी का एक लंबा अरसा भारत माता की सेवा के लिए लोगों ने लगाया है और जब आज वापस आए तो ऐसा स्वागत उनकी आंखे भर रहा है.
सेवा निर्वित यह अधिकारी और जवान जम्मू कश्मीर नागालैंड मणिपुर राजस्थान कारगिल सहित देश के विभिन्न बॉर्डर पर इन्होंने अपनी ड्यूटी निभाई और आज सेवानिवृत होकर रांची लौटे.वापस लौटे जवान ने कहा कि लंबे समय के बाद वापस अपने घर लौटे है.जिस तरह से उनका स्वागत किया गया है. यह यादगार रहेगा,सेना के अधिकारी और जवानों ने कहा कि अब वह अपनी ज़िंदगी की दूसरी पारी की शुरुआत करेंगे. अपने क्षेत्र को कैसे आगे बढ़ाए इसपर ध्यान देने का काम करेंगे.
4+