सड़क से 1 किलोमीटर दूर जंगल झाड़ी में बैठकर ठगने वाले 10 साइबर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे, जानिए कैसे करते थे ठगी


देवघर(DEOGHAR): अंजान नंबर से आये मैसेज को दरकिनार करने में ही भलाई है नही तो आप डिजिटल ठगी के शिकार हो सकते है. सतर्क रहने पर आपकीं गाढ़ी कमाई ठगों द्वारा नही हड़पा जा सकता है. लालच में ही आप अपनी मेहनत की कमाई को इन शातिरों द्वारा लूटा सकते है. देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर पुलिस ने 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये सभी देवघर जिला के विभिन्न थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.
जंगल झाड़ी में एकांत स्थान से देश भर के लोगो को बनाते थे शिकार
हाल के कुछ दिनों में साइबर अपराधियों पर पुलिस द्वारा लगातार नकेल कसने का ही नतीजा है कि अब ये अपराधकर्मी एकांत स्थान से अपना ठगी का व्यापार चलाते आ रहे है. देवघर साइबर और सारवां थाना की पुलिस ने मुख्य सड़क के एक किलोमीटर अंदर जंगल झाड़ी में छापेमारी कर 10 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये छापेमारी सारवां थाना अंतर्गत सुरियादिह गांव के जंगल,झाड़ी और घोरपरास जंगल के अंदर की गई है. गिरफ्तार साइबर अपराधियों द्वारा पीएम किसान योजना के लाभुकों के मोबाइल पर फर्जी लिंक भेजकर और विभिन्न यूपीआई के अधिकारी बन भोले भाले लोगो को अपने झांसे में लेकर ठगी किया करते थे, सभी की उम्र 22 से 29 वर्ष के बीच है. पुलिस ने इनके पास से 14 मोबाइल,22 सीम और 3 एटीएम कार्ड बरामद की है. गिरफ्तार10 में से 6 अभियुक्त के पास मिले मोबाइल नंबर की शिकायत प्रतिबिंब ऐप पर भी मिला है. पुलिस ने साइबर अपराधियों से इनके नेटवर्क का पता लगाकर न्यायिक हिरासत में भेज दी है.
रिपोर्ट:रितुराज सिन्हा
4+