गिरिडीह(GIRIDIH): गिरीडीह पुलिस को गोवंश तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस डुमरी के एनएच 19 पर तस्करी के लिए ले जा रहे गोवंशों से भरा कंटेनर जब्त करने में कामयाब रही है. घटना निमियाघाट थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि गोवंशों से भरा कंटेनर बिहार के रास्ते बंगाल ले जाया जा रहा था. ऐसे में पुलिस प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की मदद से कंटेनर को पकड़ लिया गया है.
हालांकि, इस दौरान ड्राइवर व खलासी भागने में सफल रहे. फिलहाल पुलिस ने सभी गोवंशों को मधुबन गौशाला में छोड़ दिया है जबकि निमियाघाट थाने में गाड़ी मालिक, ड्राइवर व खलासी सहित अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है. वहीं, जनप्रतिनिधियों ने प्रशासन से गोवंश तस्करी के लिए जा रहे हैं कंटेनरों की जांच की मांग की है.
रिपोर्ट: दिनेश कुमार रजक
4+