टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जब भी हमें कहीं जाना होता है या असल में तबियत खराब होती है तो बोस से छुट्टी लेना कोर्ट में किसी मुकदमा को लड़ने के बराबर मेहनत करना पड़ता है क्योंकि हमारे देश में बिना सर दर्द, बदन दर्द का बहाना बनाये बॉस से छुट्टी नहीं मिलती है.वही छुट्टी होने के बाद बॉस का बार-बार फोन आना और काम के बोझ की वजह से लोग परेशान रहते है लेकिन एक वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर अब बहश छेड़ दिया है.
वीडियो वायरल होने के बाद खूब हो रही है चर्चा
जो लोग भी कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करते है वह अच्छी तरह से समझते है कि छुट्टी लेना कितना बड़ा टास्क होता है.बॉस के सामने जब भी आप छुट्टी लेने के लिए जाते है तो उन्हें लगता है कि आप फालतू में ही छुट्टी ले रहे है.जिसके लिए आपको ना जाने कितने पापड़ बेलने पड़ते है और कई बहाने भी बनाने पड़ते है.हालांकी बहाना बनाना कोई भी कर्मचारी नहीं चाहता है लेकिन जब आप सच्ची बातें बताते हैं तो बॉस आपको छुट्टी नहीं देता है इसलिए लोगों को बहाना बनाना पड़ता है.लेकिन सिंगापुर में ऐसा नहीं है क्योंकि एक भारतीय युवक ने सिंगापुर के वर्क कल्चर को लेकर वीडियो में इतना कुछ कहा है कि अब इसको लेकर काफी चर्चा हो रही है.
भारत में छुट्टी लेना कोर्ट में मुकद्दमा लड़ने जैसा
वायरल वीडियो को एक भारतीय युवक जो अभी सिंगापुर में रहकर नौकरी कर रहा है उसके इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है और भारत के वर्क कल्चर को लेकर काफी ज्यादा कहा है और सिंगापुर के वर्क कल्चर से तुलना भी की है.अमन के मुताबिक जब वह भारत में रहकर नौकरी करता था तो छुट्टी लेना कोर्ट में मुकद्दमा लड़ने जैसा लगता था लेकिन सिंगापुर में ऐसा कुछ भी नहीं है सिंगापुर में जब आपको छुट्टी लेनी होती है तो आप बोस से छुट्टी नहीं मांगते हैं बल्की उन्हें बस सूचित करते है कि आप कल नहीं आ पाएंगे कारण बताने की कोई जरूरत नहीं पड़ती है.
भारत का वर्ग कल्चर काफी ज्यादा टॉक्सिक
युवक ने आगे वीडियो में कहा है कि भारत का वर्ग कल्चर काफी ज्यादा टॉक्सिक है जबकि सिंगापुर में ऐसा कुछ भी नहीं है.सिंगापुर में अगर 6:00 बजे आपकी छुट्टी हो गई तो 5 मिनट बाद भी कोई आपके ऑफिस से कॉल नहीं कर पाएगा क्योंकि छुट्टी के बाद आपका फोन बस आपका है बॉस का नहीं है. वही उसने बताया है कि यहां का वर्क कल्चर इतना ज्यादा लाइट है कि आप फ्री माइंड होकर काम करते है.और आपके पैसे बढ़ाने के लिए भी कोई किच-किच नहीं करनी पड़ती है आपको कंपनी की तरफ से खुद ही प्रमोशन और इंक्रीमेंट दिया जाता है.
वीडियो पर लोग खूब कर रहें है कमेंट
पोस्ट देखते ही देखते वायरल हो गई.अब तक इस वीडियो को मिलियन लोगों ने देखा है.वही इसको काफी ज्यादा लाइक शेयर और कमेंट भी किया है. लोग जामकर कमेंट कर रहे है. कुछ लोगों ने भारत की खराब वर्क कल्चर को स्वीकार किया. एक ने कमेंट किया, उम्मीद है कि Gen Z सबकुछ बदल देगी. दूसरे ने लिखा, भाई मुझे तो तुमसे जलन हो रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा वर्क कल्चर कौन नहीं चाहेगा.
4+