टीएनपी डेस्क (TNP DESK): गोवा के एक नाइटक्लब में लगी भयावह आग ने पूरे देश को हिला दिया है. इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई. यह घटना राजधानी पणजी से करीब 25 किलोमीटर दूर अरपोरा स्थित “Birch by Romeo Lane” नाइटक्लब में हुई. आग लगने के बाद सरकारी लापरवाही और अवैध गतिविधियों के कई मामले सामने आए. पुलिस ने अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की मदद देने का फैसला किया है.
1. रात 12.02 बजे आग की पहली जानकारी
गोवा पुलिस के अनुसार रात 12.02 बजे नाइटक्लब में आग लगने की सूचना मिली. इसके बाद फायर ब्रिगेड, पुलिस, फोरेंसिक टीम और इमरजेंसी सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंचीं. मौके पर पहुंचकर लोगों को बाहर निकालने और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि नाइटक्लब में इलेक्ट्रिक पटाखे चलाए गए थे, उसी से आग लगी.
2. संकरे रास्ते ने बढ़ाई मुश्किल
आग लगने के बाद फायर ब्रिगेड टीम को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा. क्लब तक जाने वाला रास्ता बहुत संकरा था, इसलिए फायर ब्रिगेड को करीब 400 मीटर दूर ही वाहन खड़े करने पड़े. दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. नाइटक्लब में मौजूद अधिकतर लोग ग्राउंड फ्लोर पर फंसे रहे और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
3. हादसे में 25 मौतें, 6 घायल
पुलिस के अनुसार हादसे में 25 लोगों की मौत हुई और 6 लोग घायल हुए. इनमें 20 कर्मचारी और 5 पर्यटक शामिल हैं. कर्मचारियों में से कई उत्तराखंड, झारखंड, असम, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल से थे. चार लोग नेपाली नागरिक हैं. घायलों को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है.
4. इन धाराओं में मामला दर्ज
अंजुना पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 105, 125, 125(A), 125(B) और 287 के तहत मामला दर्ज किया गया है. नाइटक्लब के मालिक सौरव लूथरा और गौरव लूथरा पर FIR दर्ज हुई है. वरिष्ठ अधिकारी इस मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं.
5. चार अधिकारियों की गिरफ्तारी
मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने पुष्टि की है कि नाइटक्लब से जुड़े चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया गया है. इनमें चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, गेट मैनेजर प्रियांशु ठाकुर, बार मैनेजर राजवीर सिंघानिया और जनरल मैनेजर विवेक सिंह शामिल हैं.
6. केंद्र और राज्य सरकार का मुआवजा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री से बात कर हादसे पर दुख जताया. PMNRF की ओर से मृतकों के परिवार को 2-2 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाएंगे. इसके अलावा गोवा सरकार की ओर से 5-5 लाख रुपये और 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की गई है. सरकार मृतकों के शवों को घर भेजने के लिए पूरी मदद करेगी.
7. पायरो गन से निकली चिंगारी!
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पार्टी चल रही थी और डांस के दौरान पायरो गन से चिंगारी निकली, जो लकड़ी की छत पर गिर गई और अचानक आग फैल गई. लोगों को लगा कि आग बुझ जाएगी, लेकिन दो मिनट में हालात बिगड़ गए. क्लब में सिर्फ एक ही गेट था, इसलिए बाहर निकलना मुश्किल हो गया.
8. अनुमति देने वाले अधिकारी निलंबित
गोवा सरकार ने 2023 में नाइटक्लब को संचालन की अनुमति देने वाले तीन वरिष्ठ अधिकारियों को निलंबित किया है. इनमें उस समय के पंचायत निदेशक, गोवा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सदस्य सचिव और ग्राम पंचायत सचिव शामिल हैं.
पंचायत के सरपंच से भी पूछताछ की गई है. सरपंच ने दावा किया कि क्लब के पास निर्माण की अनुमति नहीं थी और शिकायत पर कार्रवाई रोकी गई थी.
9. मजिस्ट्रेट जांच का आदेश
राज्य सरकार ने घटना की जांच के लिए जिला मजिस्ट्रेट और फायर, फोरेंसिक तथा पुलिस अधिकारियों की एक कमेटी बनाई है. एक हफ्ते के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया है कि क्लब के मालिकों और अनुमति देने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए.
10. राज्यव्यापी सलाह जारी
भयावह हादसे के बाद राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने सभी नाइटक्लब, बार, रेस्टोरेंट, इवेंट लोकेशंस और पब्लिक प्लेसेस के लिए एडवाइजरी जारी की है. इसमें फायर सेफ्टी, इलेक्ट्रिकल सेफ्टी और इमरजेंसी व्यवस्थाओं को सख्ती से लागू करने के निर्देश जारी हुए हैं.
4+