टीएनपी डेस्क(TNP DESK):आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में लोग बहुत तरक्की कर चुके है, आज हम सबसे तेजी से विकास करनेवाले देश भारत में रहते हैं, हमारी पकड़ जमीन से चांद तक है, आज भारत किसी मायने में किसी दूसरे देशों से कम नहीं है, लेकिन सबसे बड़ा सवाल आज के दौर के लिए ये है कि क्या देश के लोग खुश हैं, क्या शिक्षित और कामयाब होने के बाद यहां के लोग खुलकर अपनी लाईफ एंजॉय कर पा रहे हैं, यदि नहीं तो फिर इसके पीछे की वजह क्या है.
खुशहाली के मामले में भारत की क्या है स्थिति
इस दुनिया में किसी भी चीज को करने और करवाने के पीछे एक ही अंतिम मक़सद होता है, वो है उससे मिलनेवाली खुशी, लेकिन आज के आधुनिक और भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग कामयाब हो जाने के बाद भी उससे मिलनेवाली खुशी को एंजॉय नहीं कर पा रहे है,वो एक चींज को पा लेने के बाद दूसरे के पीछे भागते रहते है, तो आज हम आपको इस आर्टिकल में बतायेंगे, कि किस देश के लोग सबसे अधिक खुशियों से भरा जीवन बिताते हैं, और संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैपीनेश रिपोर्ट के मुताबिक भारत खुशी के मामले में किस नंबर पर आता है.
लगातार सातवें बार पहले नंबर पर फिनलैंड
आपको बता दें कि संयुक्त राष्ट्र की वर्ल्ड हैपीनेश रिपोर्ट के मुताबिक फिनलैंड दुनिया का सबसे खुशहाल देश है, जहां के लोग अपनी लाईफ को खुलकर जीते है.हर साल संयुक्त राष्ट्र की ओर से हैपीनेश रिपोर्ट जारी किया जाता है, जिसमे दुनिया के सभी देशों को वहीं के रहनेवाले लोगों की खुशी के हिसाब से रैंकिंग दी जाती है, तो आपको जानकार हैरानी होगी कि लगातार सात सालों से फिनलैंड दुनिया के सबसे खुशहाल देश का खिताब अपने नाम कर रहा है. वहीं फिनलैंड के बाद इस सूची में डेनमार्क, आइसलैंड और स्वीडन का नाम भी शुमार है.
पढ़ें फिनलैंड के लोगों की खुशहाली की असल वजह
शोधकर्ताओं के मुताबिक फिनलैंड के लोगों के खुश रहने के पीछे प्रकृति के साथ जुड़ाव बड़ी वजह है, वहीं यहां के लोगों की हेल्दी वर्क-लाइफ बैलेंस उनकी खुशी की वजह है.वहीं इसके साथ ही इस देश में भ्रष्टाचार ना के बराबर है, ये भी लोगों के खुश रहने की बड़ी वजह है. सामाजिक सुरक्षा और सरकारी संस्थाओं पर भरोसा के साथ अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाएं भी इस देश के लोगें की खुशहाली में सपोर्ट करते हैं.
पढ़ें भारत की क्या है रैंकिंग
वहीं करीब दस साल बाद सबसे शक्तिशाली देशों में शुमार अमेरिका 20 सबसे खुशहाल देशों की लिस्ट से बाहर हो गये है. इस साल जर्मनी भी इस रैंक से बाहर हो गया है. खुशहाल देशों की लिस्ट में भारत का रैंक बहुत ही नीचे है, यानी भारत पिछले साल की तरह इस साल भी 126वें स्थान पर है. वहीं हमारे पड़ोसी देश चीन 60वें, नेपाल 93वें, पाकिस्तान 108वें, म्यांमार 118वें पर है, यानी खुशहाली के मामले में हम बहुत ही पीछे है.
पढ़ें इस रिपोर्ट में भारत के लिए क्या हुआ चौंकानेवाला खुलासा
इस रिपोर्ट में भारत के लिए एक अच्छी चींज भी सामने आया है, इस रिपोर्ट में एक बात का खुलासा हुआ है कि जो देश भी आर्थिक रुप से मजबूत है, उन्ही देशों के बुजुर्ग खुश है, जबकि भारत ही एक ऐसा देश है, जहां बुजुर्ग अपनी जीवन के प्रति बहुत खुशहाल है.वहीं भारत में वो लोग ज्यादा खुश पाये गये, जो पूर्णरुप से शिक्षित है, जाति भी यहां के लोगों को खुश रखने में बड़ी भूमिका निभाती है.वहीं सबसे परेशान करनेवाली बात ये है कि विश्व के सभी देशों में महिलाएं पुरुषों की तुलना में ज्यादा दुखी है.
4+