टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आजकल के मॉडर्न युग में महिलाएं अपने आप को खूबसूरत और अपने चेहरे को चमकदार दिखाने के लिए ना जाने कई तरह की केमिकल वाले क्रीम इस्तेमाल करती है. वहीं फेस पैक और क्रीम्स में कंपनी की ओर से कई हानिकारक केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जिससे महिलाओं की त्वचा पर इसका बुरा असर पड़ता है और कम उम्र में ही महिलाएं बूढ़ी लगने लगती है, उनकी त्वचा झूलने लगती है, जिसकी वजह से झुर्रिया पड़ जाती हैं और कम उम्र में ही बुढ़ापा दस्तक दे देता है.वहीं आज हम आपको कुछ ऐसी आयुर्वेदिक उबटन के बारे में बताएंगे जिसको लगाकर आप इन केमिकल्स वाले क्रीम से बच सकते हैं और अपने आप को सुंदर और अपनी त्वचा को स्वस्थ रख सकते हैं.
50 से 100 साल पहले महिलाएं अपने आप को ऐसे रखती थी खूबसूरत
अब जरा सोचिए आज से 50 से 100 साल पहले महिलाएं अपने आप को कैसे खूबसूरत रखती थी, उस समय तो क्रीम या फेस पैक का जमाना नहीं था, तो आखिर महिलाएं अपनी त्वचा को किस तरीके से सुंदर रखती थी, आखिर कैसे उनकी त्वचा दमकती रहती थी, तो हम आपको बता दे कि हमारे देश में शुरू से ही उबटन की परंपरा रही है, महिलाएं आयुर्वेदिक चीजों को प्राचीन तरीके से इस्तेमाल कर चिकित्सा प्रणाली से उबटन बनाकर उसका उपयोग अपनी हेल्दी स्किन पर करती थी, जिससे उनकी त्वचा हेल्दी रहती थी और उनका चेहरा दमकते रहता था, अपटन त्वचा देखभाल करने वाला एक पारंपरिक भारतीय प्रोडक्ट है, जिसमें हल्दी चंदन बेसन और गुलाब जल जैसी पारंपरिक जड़ी बूटियां का मिश्रण और घर में आसानी से मिलनेवाली चीजों का इस्तेमाल किया जाता है. यदि आप भी अपने स्क्रीन को चमकदार बनाने के लिए घर पर उबटन पाउडर बनाना चाहते हैं तो इसका आर्टिकल को पूरा पढ़ें.
चेहरे को चमकदार बनाते है घर पर तैयार ये 3 पारंपरिक उबटन
हल्दी और बेसन का उबटन:हल्दी और बेसन का उबटन बहुत ही गुणकारी माना जाता है, इसके मिश्रण को फेस के साथ पूरे शरीर पर लगाया जा सकता है, क्योंकि ये पूरी तरह से नेचुरल चीजों से बनाया जाता है, इसलिए इसका कोई भी साईड इफेक्ट महिलाओं के चेहरे या शरीर पर नहीं होता है.हल्दी और बेसन का उबटन लंबे समय से अपने गुणों की वजह से प्रचीन समय से ही विख्यात है. इसे सालों से चेहरे पर लगाया जा रहा है. हल्दी और बेसन के मिक्सचर को बेस्ट मिश्रण कहा जाताहै.हल्दी के सूजन रोधी गुना और बेसन के एंटी-इंफ्लेमेटरी क्षमता का कंबीनेशन इसे पावरफुल मिक्सर बनता है.
चंदन और गुलाब की पंखुडियां: चंदन और गुलाब की पंखुड़ी वाला मिक्सचर को भी सदियों से महिलाओं की त्वचा और फेस के लिए फायदेमंद माना जाता है, इसके मिश्रण से तैयार उबटन त्वचा का देखभाल करने वाला है. जो अपने प्राकृतिक गुणों से भरपूर होता है. चंदन और गुलाब के पंखुड़ियां का संयोजन एक शानदार मिश्रण बनाता है, जिससे चेहरे की चमक बढ़ती है, और फेस पर किसी तरह की दाने या झुर्रिया नहीं होती है. ये त्वचा के लिए भी अच्छा काम करता है, बहुत से लोग घर पर अपना अपने चंदन और गुलाब को पंखुड़ियां का मिश्रण पीस कर तैयार करते है, लेकिन बाजार में भी पीसा हुआ अलग अलग पैकेट में चंदन और गुलाब की पखंडियों का पाउडर मिलता है.
चंदन और बादाम का उबटन: चंदन और बादाम का उबटन भी एक अच्छा ऑप्शन है, चंदन और बादाम को लंबे समय से उनके प्राकृतिक लाभकारी होने के लिए पसंद किया जाता है. चंदन बादाम का अच्छा उबटन तैयार होता है, जिसे आप सप्ताह में कई बार इस्तेमाल कर सकते है. ये त्वचा की देखभाल के लिए काफी अच्छा माना जाता है. इसे बनाने के बाद गुलाब जल में मिलाकर लगाया जाता है.
4+