बाबर के नाम से किसको है प्रेम, बंगाल बाबरी मस्जिद पर उलेमाओं ने दे दिया बड़ा बयान, मचा बवाल
.jpg)
.jpg)
TNP DESK (टीएनपी डेस्क): देश में फिर से एक बार बाबर का भूत हुमायू में पहुंच गया. बंगाल में बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान कर एक अनय बावेला खड़ा कर दिया. अब इस पूरे प्रकरण में मौलानाओं की भी इंट्री हो गई और एक बड़ा बवाल शुरू हो गया. अब मूल मुद्दों को छोड़ कर सभी बाबर के नाम पर चर्चा कर रहे है. ऐसे में सवाल है कि कौन है जिसे बाबर से प्यार है और क्यों बाबरी मस्जिद ही बनाना है.
अगर देखें तो बाबरी मस्जिद को लेकर एक लंबी लड़ाई देश में चली. आखिर कार मामला कोर्ट में पहुंच कर शांत हुआ. लेकिन अब फिर से बाबर का भूत निकल कर मुर्शिदाबाद पहुंचा और नई बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान कर दिया. यह तारीख भी वही थी 6 दिसंबर जब हजारों मुसलमान मुर्शिदाबाद पहुंचे और बाबरी मस्जिद की नींव रख दी. चन्दा जुटाना शुरू कर दिया.लेकिन अब देश के कई मौलाना ने इस मस्जिद को लेकर सवाल खड़ा किया है. आखरी बाबर के नाम पर ही क्यों?
मौलाना अहमद अली खान गायवी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर हुमायू कबीर के इस कारनामे पर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि देश में अमन चैन को बिगाड़ने की साजिश चल रही है. हुमायू कबीर सामने है लेकिन इसके पीछे कई लोग है. जो इसे बढ़ाने का काम कर रहे है. आखिर अपनी गाँव शहर की मस्जिद को छोड़ कर बाबरी मस्जिद के निर्माण में पागलों के जैसा लोग पहुंचे है. यह कही से भी सही नहीं है.
इस पूरे खेल में सियासी मायने भी है. अब उन्होंने साफ किया कि मस्जिद के निर्माण होने या ना होने से किसको फायदा और किसको नुकसान होगा यह समझने की जरूरत है. साथ ही मौलाना ने कहा कि मस्जिद का निर्माण कर रहे है तो अपने पैगंबर के नाम पर रखते जिन्होंने हमेशा शांति का संदेश दिया है. लेकिन इस मस्जिद निर्माण के पीछे एक गहरी साजिश है. जिसे समझने की जरूरत है.
4+