महाराष्ट्र(MAHARASHTRA): झारखंड के साथ-साथ आज महाराष्ट्र में भी 288 विधानसभा सीटों के लिए सिंगल फेज में वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र में आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया है, जो शाम 6 बजे तक होगा. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे. महाराष्ट्र में कुल 158 दल चुनावी मैदान में हैं. जिसमें 6 बड़ी पार्टियां दो गठबंधन का हिस्सा बन कर चुनाव लड़ रही हैं.
वहीं, कुल 9,70,25,119 मतदाता आज 4,136 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. 4,136 प्रत्याशियों में 2,086 निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं. राज्य में कुल 1,00,186 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. मतदान केंद्रों में चुनाव ड्यूटी के लिए लगभग 6 लाख कर्मचारी तैनात किए गए हैं.
4+