भारत में पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल शुरू, जानिए इसकी खूबियां के बारे में

टीएनपी डेस्क - भारतीय रेलवे ने एक अनूठा काम किया है. प्रायोगिक तौर पर देश में पहली बार हाइड्रोजन ट्रेन चली है. ट्रायल के तौर पर यह ट्रेन भारत की पटरी पर दौड़ी है. हाइड्रोजन ट्रेन की पहली ट्रायल जींद सोनीपत रोड पर हुई है. 1200 हॉर्स पावर की क्षमता वाली ये ट्रेन बनाई गई है. 2600 से अधिक यात्री इस ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं.
जानिए हाइड्रोजन ट्रेन के बारे में और विस्तार से
भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल संपन्न हो गया है. हरियाणा के जींद और सोनीपत रूट पर इसका ट्रायल हुआ है. इस ट्रेन की रफ्तार 110 किलोमीटर प्रति घंटे है. इसकी क्षमता 1200 हॉर्स पावर की है. पर्यावरण के अनुकूल यह ट्रेन बनाई गई है. चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री ने इसे तैयार किया है.ताजा जानकारी के अनुसार एक ट्रेन में 2638 यात्री यात्रा कर सकेंगे. मालूम हो कि रेल मंत्रालय ने हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित ट्रेन के निर्माण के लिए 2800 करोड रुपए आवंटित किए थे. ऐसी 35 ट्रेन तैयार की जा रही है.यह ट्रेन आठ कोच वाली होगी. ग्रीन टेक्नोलॉजी पर आधारित यह ट्रेन कार्बन के उत्सर्जन को कम करने और शून्य कार्बन लक्ष्य के संकल्प को पूरा करेगी..
4+