बंगाल के राजभवन का नाम बदला, अब अन्य प्रदेशों के राजभवन के नाम बदलने की बारी !


TNP DESK- पश्चिम बंगाल में राजभवन का नाम बदल गया है. अब यह "लोक भवन" के नाम से जाना जाएगा. केंद्र सरकार के निर्देश पर ऐसा किया गया है. बंगाल के राज्यपाल सीबी आनंद बोस ने शनिवार को बोर्ड से "राज" शब्द को हटाकर "लोक" शब्द लगाते हुए इस बदलाव को औपचारिक रूप से लागू कर दिया है. बताया जाता है कि यह फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय के उस आदेश के बाद लागू किया गया है, जिसमें देश भर के राज भवनों के नाम "लोक भवन" करने के निर्देश दिए गए थे.
राज्यपाल कार्यालय के अनुसार यह नया नाम कोलकाता और दार्जिलिंग दोनों राज भवनों पर लागू होगा. राज्यपाल ने कहा कि यह बदलाव सिर्फ नाम का नहीं, बल्कि कार्य संस्कृति और दृष्टिकोण में भी है. उन्होंने याद दिलाया कि 27 मार्च 2023 को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राजभवन की प्रतीकात्मक चाबी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सौंपी थी, जो ‘जन राजभवन’ के नए दौर की शुरुआत थी.
उन्होंने लिखा कि जनराजभवन पहल का उद्देश्य था, जनता की सेवा में सक्रिय भूमिका निभाना और राजभवन को सभी वर्गों के लिए अधिक खुला बनाना. पिछले तीन वर्षों में कई जनकल्याणकारी कार्य यहां से हुए है. राज्य में जब भी कोई हिंसा या प्राकृतिक आपदा आई, जनराजभवन तुरंत लोगों की सहायता के लिए आगे आया.
4+