अब हो जाइए तैयार! झारखंड में SIR की तैयारी तेज़, जानिए क्या है पूरा प्रोसेस, कैसे मिलेगा 2003 का वोटर लिस्ट


टीएनपी डेस्क (TNP DESK): झारखंड में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया को लेकर काम तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य में 2025 की मतदाता सूची को वर्ष 2003 की बेस वोटर लिस्ट से मिलाया जा रहा है. इसके लिए बीएलओ शिविर लगाकर फैमिली ट्री तैयार कर मैपिंग कर रहे हैं. देश भर में चल रहे SIR के दूसरे चरण की अवधि 10 फरवरी तक है, जिसके बाद तीसरे चरण में शामिल राज्यों की घोषणा होने की संभावना है, जिसमें झारखंड का नाम भी शामिल हो सकता है.
अगर 2003 की सूची में नहीं है आपका नाम, तो देने होंगे ये प्रमाण
जिन परिवारों या व्यक्तियों का नाम 2003 की वोटर लिस्ट में दर्ज नहीं मिलता, उन्हें अतिरिक्त दस्तावेज़ देने होंगे. इसके लिए मतदाताओं को अपने पिता के मूल स्थान से जारी वोटर कार्ड और अन्य प्रमाण प्रस्तुत करने होंगे.
आवश्यक दस्तावेज़ों में शामिल हैं:
निवास प्रमाण पत्र
राशन कार्ड
बिजली बिल
किराया रसीद
स्थानीय निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र
पहचान पत्र (ID Proof)
आधार कार्ड
पैन कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
आयु प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
स्कूल द्वारा जारी प्रमाण
कोई भी सरकारी दस्तावेज़ जिसमें DOB दर्ज हो
जिनका नाम 2003 की लिस्ट में है, उन्हें नहीं देने होंगे दस्तावेज़
जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद्र कुमार सिन्हा के अनुसार, जिनका नाम पहले से ही 2003 की मतदाता सूची में मौजूद है, उन्हें किसी भी प्रकार के प्रमाण पत्र जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. बीएलओ की ओर से लगाए जा रहे शिविरों में 2003 और 2025 दोनों लिस्टों का मिलान करके कार्य को तेज़ी से पूरा किया जा रहा है.
फरवरी से शुरू होगा स्पेशल समरी रिविजन (SSR)
फरवरी माह से झारखंड में स्पेशल समरी रिवीजन (SSR) की प्रक्रिया शुरू होने वाली है, जिसके तहत राज्य की पूरी मतदाता सूची का व्यापक सत्यापन किया जाएगा. आयोग ने तैयारी के तहत 2003 की वोटर लिस्ट को आधिकारिक वेबसाइट पर सार्वजनिक भी कर दिया है, ताकि नागरिक स्वयं भी इसे चेक कर सकें.
मतदाताओं से अपील — अभी करें अपना नाम मिलान
चुनाव आयोग ने मतदाताओं से अनुरोध किया है कि वे, अपनी 2003 की वोटर लिस्ट में नाम देखें
उसे वर्तमान सूची (2025) से मिलान करें
किसी भी गलती की स्थिति में तुरंत बीएलओ से संपर्क करें
राज्य भर के सभी बूथों पर बूथ लेवल ऑफिसर तैनात किए गए हैं, जो फॉर्म भरने से लेकर दस्तावेज सत्यापन तक हर प्रक्रिया में मदद करेंगे.
4+