टीएनपी डेस्क(TNP DESK): तमिलनाडु के बिजली मंत्री को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया है. बुधवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार किया गया. तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी गिरफ्तारी के बाद फूट-फूट कर रोने लग गए. इसी दौरान उन्हें सीने में दर्द भी उठा. तत्पश्चात उन्हें ओमंदुरार के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रवर्तन निदेशालय ने चेन्नई स्थित उनके आवास के अलावा और उनके अपने पैतृक निवास करुर में भी छापेमारी की गई थी.
बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी पर धन शोधन का लगा है आरोप
इधर इस गिरफ्तारी पर राजनीति भी शुरू हो गई है. तमिलनाडु के कानून मंत्री एस रघुपति ने कहा कि सेंथिल बालाजी को निशाना बनाया जा रहा है. उनसे लगातार 24 घंटे तक पूछताछ की गई. यह बिल्कुल गलत है. कानून के विरुद्ध है. जानकारी के अनुसार जिस समय परिवर्तन निदेशालय के अधिकारियों ने उनके ठिकानों पर छापा मारा उसे समय भी सुबह-सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले हुए थे. जैसे ही उन्हें इसकी सूचना मिली तो वह अपने आवास लौटे. डीएमके ने इस गिरफ्तारी को असंवैधानिक बताया है. मालूम हो कि तमिलनाडु के बिजली मंत्री सेंथिल बालाजी पर धन शोधन का आरोप लगा है. ईडी के सूत्रों के अनुसार उनके खिलाफ पुख्ता सबूत हैं. इससे पहले भी उनके ठिकानों पर छापेमारी की गई थी.
4+