टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : जो माँ बाप अपने बच्चों को पाल पोस कर बड़ा करते हैं जिनके लिए वह अपना पूरा जीवन निछावर कर देते हैं वही कुछ बेरहम बच्चे अपने मां-बाप के बुरे समय पर उनका हाथ छोड़ देते हैं. माँ-बाप के पास भले ही पैसे न हो मगर वो अपने बच्चों के जरूरतें कैसे भी पूरा करते है. यूपी से जो मामला प्रकाश में आया है उसे जिसने भी सुना उसका दिल पिसीज गया. जहां एक युवक अपनी बुजुर्ग मां का शव अस्पताल में ही छोड़कर फरार हो जाता है. स्थिति ऐसी बन आई कि उस मां का अंतिम संस्कार करने के लिए भी कोई नहीं रहता. मगर ऐसी स्थिति में यूपी पुलिस ने मानवता का एक मिसाल पेश किया. जहां सभी ने मिलकर बुजुर्ग महिला का अंतिम संस्कार करवाया.
पुलिस की टीम ने किया अंतिम संस्कार
इस घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ के लोक बंधु अस्पताल में इलाज के दौरान एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई. मौत के बाद उसके बेटी के पास अंतिम संस्कार के पैसे नहीं थे यही वजह बनी कि बेटा अपनी मां के शव को अस्पताल में ही छोड़कर भाग गया. जब उस महिला को देखने के लिए कोई नहीं पहुंचा तो अस्पताल वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद श्मशान घाट पर वृद्धा का अंतिम संस्कार करवाया. यूपी पुलिस द्वारा इस पहल के बाद अब हम लोग उनकी सराहना कर रहे हैं.
4+