टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राजस्थान में भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है. मुख्यमंत्री का चुनाव हो गया है .भाजपा ने चौंकाने वाला निर्णय लिया है. सबसे प्रबल दावेदार बसुंधराराजे सिंधिया की छुट्टी हो गई. यहां पर भी एक नया चेहरा लाया गया.
शपथ ग्रहण समारोह की तैयारी के बारे में जानिए
राजस्थान की नई सरकार 15 दिसंबर को शपथ लेगी. पूर्वाह्न 11:15 बजे जयपुर में शपथ ग्रहण समारोह होगा. मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. उनके साथ कुछ अन्य लोग मंत्री के रूप में शपथ ले सकते हैं. इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जयपुर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि राजस्थान विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस को पराजित कर सत्ता हासिल की है. भजनलाल शर्मा को पार्टी ने भाजपा विधायक दल का नेता बनाया है. वह सांगानेर विधानसभा सीट से पहली बार जीते हैं. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में भी विधानसभा के चुनाव में भाजपा ने सरकार बना ली है. छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावा दो डिप्टी सीएम यानी उपमुख्यमंत्री हैं. मध्य प्रदेश में भी मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार ने कामकाज संभाल लिया है. यहां भी शिवराज सिंह चौहान का पत्ता कट गया. उज्जैन दक्षिण के विधायक मोहन यादव को भाजपा विधायक दल का नेता चुना गया और उन्होंने 13 दिसंबर को शपथ ली. यहां भी दो उपमुख्यमंत्री बनाए गए हैं.
4+