टीएनपी डेस्क(Tnp desk):-मनी लांड्रिग मामले में जेल में बंद आईएएस पूजा सिंघल की मुश्किले कम नहीं हो रही है. इस साल तक जेल में ही उनके दिन बितेंगे. उनका जेल से बाहर आना संभव नहीं है.आज हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने आठ जनवरी को अगली सुनवाई की तारीख दी है. लिहाजा, इसे देखते हुए लगता है कि नया साल उनका जेल में कटेगा.
मामले की हुई सुनवाई
न्यायाधीश जस्टिस संजय किशन कौल और जस्टिस सुधांशु धूलिया की बेंच में इस मामले पर सुनवाई हुई. ईडी की तरफ से असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू ने अदालत को बताया कि एजेंसी की ओर से इस मामले में जिस गवाह की गवाही करनी थी, वह पूरी नहीं हो सकी है. इसके बाद अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख आठ जनवरी निर्धारित की है. आईएएस पूजा सिंघल की ओर से अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथरा ने बहस की थी.
जांच में करेगी सहयोग
पिछली सुनवाई में ही निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल ने अदालत से कहा था कि ईडी की ओर से अब तक जो भी जांच किए गए हैं. उसमे उन्होंने पूरा सहयोग किया है. आगे जब भी जरूरत पड़ेगी वह सहयोग करेंगी. वह 11 मई 2022 से वह जेल में है, उनका स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहता है. ऐसे में उन्हें जमानत मिलनी चाहिए. इसके बाद अदालत ने याचिका पर विस्तृत सुनवाई के लिए आज की तारीख दी थी
जमानत का विरोध
पिछली सुनवाई के दौरान ईडी ने जमानत का विरोध किया था. अदालत को यह बताया गया था कि पूजा सिंघल के खिलाफ गंभीर आरोप हैं. उनके खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य भी मौजूद हैं, लिहाजा, जेल से बाहर निकलने के बाद इस मामले को वह प्रभावित कर सकती हैं. जबकि पूजा सिंघल की ओर से कहा गया कि मामले में आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है.
4+