टीएनपी डेस्क (TNP DESK): कांग्रेसी नेता राहुल गांधी अपनी सजा के खिलाफ ऊपरी कोर्ट में अपील करेंगे. सूरत कोर्ट के द्वारा मोदी सरनेम मानहानि मामले में मिली सजा के खिलाफ अपील करने की तैयारी हो गई है. सोमवार यानी 3 अप्रैल को अपील होगी.एक न्यूज़ एजेंसी ने कांग्रेस के सूत्रों के हवाले से यह खबर दी है.
पूरे देश में मचा राजनीतिक बवाल
मालूम हो कि 23 मार्च को सूरत कोर्ट ने उन्हें 2 साल की सजा सुनाई थी. 24 मार्च को लोकसभा सचिवालय ने उनकी सदस्यता ग्रहण करने संबंधी अधिसूचना जारी कर दी थी. उसके बाद से ही पूरे देश में राजनीतिक बवाल मचा हुआ है. कांग्रेस आगबबूला है. अन्य विपक्षी दल भी इसके पीछे कथित रूप से केंद्र सरकार का हाथ मान रहे हैं.
ताजा जानकारी के अनुसार राहुल गांधी सजा मिलने के 11 दिन बाद सूरत की सेशन कोर्ट में अपील करने वाले हैं. 23 मार्च को सजा देने के साथ ही कोर्ट ने उन्हें 30 दिन के अंदर अपील करने की इजाजत दी थी. इसके अलावा सजा पर भी अमल पर 30 दिनों के लिए रोक लगा दी गई थी. बताया जा रहा हैं कि राहुल गांधी पार्टी की लीगल टीम के कामकाज से नाराज हैं. क्योंकि उनके खिलाफ चल रहे 4 साल से इस मामले को लीगल टीम ने गंभीरता से नहीं लिया जिस कारण से आज यह दिन देखना पड़ रहा है. पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार अपील करने या जेल जाने के विकल्प पर भी लोगों की अलग-अलग राय है.
राहुल गांधी के खिलाफ देश के कई अन्य राज्यों में भी मानहानि का मामला
पार्टी का एक धड़ा यह मानता है कि अगर राहुल गांधी जेल गए तो देशभर में कांग्रेस के प्रति एक सहानुभूति लहर पैदा होगी. दूसरे धड़े का यह मानना है कि अगर अपील में नहीं गए तो एक तरह से अपने को कसूरवार मान लेने जैसा होगा. मालूम हो कि राहुल गांधी के खिलाफ देश के कई अन्य राज्यों में भी मानहानि का मामला चल रहा है. रांची में भी कोर्ट में यह मामला लंबित है. पटना में भी उन्हें 12 अप्रैल को ऐसे ही मानहानि केस में हाजिर होना है. अब देखना होगा कि जो जानकारी छनकर आ रही है उसके अनुसार राहुल गांधी अपनी सजा के खिलाफ अपील करने किस रूप में जाते हैं.
4+