जामनगर -धुरंदर क्रिकेट खिलाड़ी रह चुके सलीम दुर्रानी का निधन हो गया है. गुजरात के जामनगर में उन्होंने अंतिम सांस ली वह 88 साल के थे. वह कैंसर से जूझ रहे थे. सलीम दुर्रानी का जन्म अफगानिस्तान में हुआ था और उन्होंने भारत के लिए कई वर्षों तक क्रिकेट खेला.
पीएम मोदी ने जताया शोक
पूर्व धुरंधर इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी सलीम दुर्रानी के निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि क्रिकेट के क्षेत्र में भारत को पहचान दिलाने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा. सलीम दुर्रानी पहले भारतीय क्रिकेटर रहे जिन्हें अर्जुन अवार्ड से सम्मानित किया गया.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू मैच
मशहूर क्रिकेट खिलाड़ी सलीम दुर्रानी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना डेब्यू मैच 1960 में खेला था. वे 13 साल तक क्रिकेट खेलते रहे. उन्होंने 29 टेस्ट में 1202 रन बनाए. सबसे बड़ी खासियत सलीम दुर्रानी किया थी कि वह अपने प्रशंसकों की मांग पर छक्का लगाया करते थे. स्टेडियम में उनसे छक्के की मांग होती रहती थी.इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन किया. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट मैच में 75 विकेट लिए थे. वह लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलर थे.
सलीम दुर्रानी ने अपना अंतिम टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेला था. उन्होंने अपना भाग्य फिल्मी दुनिया में भी आजमाया.'चरित्र' नामक फिल्म में उन्होंने अभिनय किया.उनकी फिल्म की अभिनेत्री परवीन बॉबी थीं. सलीम दुर्रानी देखने में हीरो की तरह खूबसूरत लगते थे.
अनुराग सिंह ठाकुर जताया शोक
केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि उनकी क्रिकेट के प्रति निष्ठा हमेशा याद रहेगी. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी सलीम दुर्रानी के निधन पर शोक जताया है. हेमंत सोरेन ने अपने शोक संदेश में सलीम दुर्रानी को एक महान क्रिकेटर बताया. उनके योगदान को भारतीय क्रिकेट जगत हमेशा याद रखेगा
4+