टीएनपी डेस्क- अभी-अभी लोकसभा का चुनाव संपन्न हुई है. कश्मीर में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने उत्साह के साथ लोकसभा चुनाव में हिस्सा लिया. अब जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव होना है. अगस्त 2019 में जम्मू- कश्मीर से विशेष राज्य का दर्जा ले लिया गया था. उसके बाद इस केंद्र शासित क्षेत्र में परिवर्तित भी किया गया. धारा 370 और 35 ए हटाए जाने के खिलाफ कश्मीर में सक्रिय राजनीतिक दल इसका विरोध कर रहे थे. लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने पूरी दृढ़ता के साथ यह काम बहुत सहजता के साथ कर दिया. अब वहां विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया शुरू होने जा रही है.
विधानसभा चुनाव की जरूरत क्यों पड़ी
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग में प्रक्रिया शुरू कर दिया. इस संबंध में आयोग के द्वारा प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें विभिन्न राजनीतिक दलों से आवेदन मांगा गया है. यह आवेदन चुनाव चिन्ह आवंटन के लिए है. सभी पंजीकृत और गैर पंजीकृत राजनीतिक दलों से आवेदन मांगा गया है. आयोग के प्रेस नोट में साफ तौर पर यह कहा गया है कि विधानसभा चुनाव के लिए यह प्रक्रिया शुरू की गई है. अब आपको यह भी जानना चाहिए कि विधानसभा चुनाव के लिए क्यों जल्दबाजी है. तो अब आप जान लीजिए कि सुप्रीम कोर्ट ने यह आदेश दिया है कि 30 सितंबर, 2024 तक जम्मू कश्मीर में विधानसभा का चुनाव पूरा कर लेना है. पिछले साल जम्मू- कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के खिलाफ जनहित याचिकाओं की सुनवाई के उपरांत फैसला देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था विशेष राज्य का दर्जा हटाया जाना बिल्कुल संविधान-सम्मत है. यह कहीं से भी गलत नहीं है. यह भी आदेश दिया गया कि जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराया जाना चाहिए.
जानिए विधानसभा चुनाव के बारे में
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा का चुनाव अब होगा. यहां पर कुल 90 सीटें हैं. 2020 में जम्मू कश्मीर के लिए परिसीमन आयोग का गठन किया गया परिसीमन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर के 114 विधानसभा की सीट तय की गई. इनमें से 24 सीटें उन क्षेत्रों में हैं जो फिलहाल पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में है. यानी चुनाव 90 सीटों पर होंगे. इनमें से जम्मू कश्मीर डिविजन में 43 और कश्मीर डिविजन में 47 सीटें हैं. अनुसूचित जनजाति के लिए 9 और अनुसूचित जाति के लिए 7 सीटें आरक्षित की गई हैं. मालूम होती जम्मू कश्मीर में पीडीपी, नेशनल कांफ्रेंस, जैसे कुछ क्षेत्रीय दल हैं.
लोकसभा चुनाव में उत्साहजनक दृश्य दिखा
हाल में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में जम्मू कश्मीर क्षेत्र में बहुत अच्छा दृश्य देखा गया. मतदान के प्रति जम्मू कश्मीर के लोगों में उत्साह देखने को मिला. पूरी तरह से हिंसा मुक्त चुनाव संपन्न हुआ है. चुनाव आयोग भी बहुत उत्साहित है.
4+