बेगूसराय(BEGUSARAI): बेगूसराय में ट्रैक्टर ड्राइवर की मौत से नाराज लोगों ने एनएच 31 को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा शुरू कर दिया. पूरी घटना लाखो थाना क्षेत्र के खातोपुर स्थित एनएच 31 का है. जहां शव को रखकर गुस्साए लोगों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. मृतक युवक की पहचान लाखों थाना क्षेत्र के खातोपुर अयोध्याबड़ी के रहने वाले ट्रैक्टर चालक चंदन कुमार के रूप में हुई है. आपको बताते चले कि आज सुबह सिंघौल थाना क्षेत्र के डुमरी के पास ट्रैक्टर ड्राइवर चंदन कुमार का शव पुलिस ने बरामद किया था. परिजनों ने आरोप लगाया है कि बालू माफिया के द्वारा चंदन कुमार को निर्मम तरीके से हत्या कर शव डुमरी स्थित सड़क किनारे फेंक दिया.
परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
परिजनों का कहना है कि बालू माफिया के द्वारा पीट-पीट कर चंदन कुमार की हत्या कर दी गई है. परिजनों ने यह भी बताया है कि चंदन कुमार को रात में घर से बुलाकर ले गया और सुबह इसकी हत्या कर दी. इसी मौत से नाराज लोगों ने आज खातोपुर स्थित एनएच 31 को जाम कर दिया है,और पुलिस प्रशासन के खिलाफ हंगामा किया. वहीं एनएच 31 जाम रहने की वजह से गाड़ी की लंबी कतार लग गई है और लोगों को आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं इस घटना की सूचना पर लाखो थाना पुलिस एवं मुफस्सिल थाने के पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने की कोशिश में जुट गये. लोगों का कहना है कि जब तक हत्यारा गिरफ्तार नहीं होगा तब तक सड़क जाम रहेगा. इस दौरान सदर वीडिओ सुदामा प्रसाद ने बताया है कि मौत से नाराज लोगों ने सड़क को जाम किया है. फिलहाल सड़क से जाम हटाने का प्रयास किया जा रहा है, और मौत की वजह की जांच की जा रही है.
4+