टीएनपी डेस्क(TNP DESK): 20 अप्रैल को पुंछ जिले के सांगियोटे गांव में सेना के वाहन में आग लगने के कारण का खुलासा हो गया है. सेना ने दावा किया है कि वाहन पर आंतकवादियों की ओर से स्टिकी बम और स्टील बुलेट से करीबन 36 राउंड गोलियां दागी गयी थी, आतंकवादियों की इस बर्बरतापूर्ण कार्रवाई में पांच जवानों को अपनी शहादत देनी पड़ी थी.
सांगियोटे गांव में होना था इफ्तार पार्टी का आयोजन
बताया जा रहा है कि पुंछ जिले के सांगियोटे गांव में गुरुवार के दिन सेना की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जाना था, इस इफ्तार पार्टी में करीबन पांच हजार लोगों के शामिल होने की उम्मीद थी, ग्रामीण भी पूरे जोश के साथ जवानों के साथ मिलकर इफ्तार पार्टी की तैयारियों में जुटे थें, सेना के जवान इफ्तार पार्टी के लिए वाहन में फल और जरुरी समान लेकर आ रहे थें. इसी बीच आंतकवादियों ने स्टिकी बम और स्टील बुलेट से वाहन पर हमला कर दिया गया, जिसमें पांच जवानों की शहादत हो गयी. जिसके बाद पूरे गांव में मातम पसर गया.
गमगीन ग्रामीणों का ईद मनाने से इंकार
इस बीच ग्रामीणों के द्वारा आज ईद नहीं मनाने की खबर आयी है, ग्रामीणों ने कहा है कि हम ईद की नमाज तो अदा करेंगे, लेकिन मातम के इस माहौल में ईद की खुशी से दूर रहेंगे, आंतकवादियों ने हमारी सारी खुशियां छीन ली है. अपने जवानों की इस शहादत का दर्द हमें पूरी जिंदगी सालता रहेगा. हम शायद ही कभी भी इससे उबर पायें. सरपंच मुख्तियाज खान ने कहा है कि उस इफ्तार पार्टी में मुझे भी शरीक होना था, लेकिन एन वक्त पर आंतकवादियों नें हमारी खुशियों पानी भेर दिया.
कटरा हमले के पैटर्न पर किया गया हमला
इस बीच सेना की ओर से मामले की जांच करते हुए 12 लोगों को हिरासत में लिया गया है, इन सभी से पूछताछ की जा रही है. इसके साथ ही बाटा-डोरिया के जंगल में हेलिकॉप्टर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. दावा किया जा रहा है कि यह हमला कटरा हमले के पैटर्न पर ही किया गया है.
यहां बता दें कि 20 अप्रैल को सेना का वाहन जलने के बाद लांस नायक देबाशीष बसवाल, लांस नायक कुलवंत सिंह, सिपाही हरकिशन सिंह, सिपाही सेवक सिंह और हवलदार मनदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी थी, जिसके बाद पूरे देश में मातम छा गया था.
4+