पीएम मोदी आज रामेश्वरम में करेंगे पहले ऑटोमेटेड वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज का उद्घाटन, जहाज के गुजरने पर 17 मीटर तक ऊंचा उठ जाएगा पुल

टीएनपी डेस्क(TNPDESK): तमिलनाडु के रामेश्वरम में धार्मिक, सामरिक और ऐतिहासिक पंबन ब्रिज बनकर तैयार हो गया है. रामनवमी के अवसर पर आज पीएम मोदी देश को पहला ऑटोमेटेड वर्टिकल लिफ्ट समुद्री ब्रिज की सौगात देने वाले हैं. रामेश्वरम्म में आज 12 बजे पीएम मोदी इस 'नए पंबन रेल पुल' का उद्घाटन करने वाले हैं. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज से रामेश्वरम-ताम्बराम (चेन्नई) नई ट्रेन सेवा और एक तटरक्षक जहाज को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. जहाज के नीचे से गुजरने के दौरान ब्रिज का वर्टिकल लिफ्ट का हिस्सा ऊपर उठेगा और इस नए वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज के परिचालन तकनीक का प्रदर्शन होगा. इसके बाद पीएम मोदी रामेश्वरम के रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजन करने जाएंगे.
बता दें कि, पंबन रेल ब्रिज एशिया का पहला वर्टिकल लिफ्ट ब्रिज है, जिसे मेक इन इंडिया के तहत बनाया गया है. 550 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बने इस ब्रिज की लंबाई 2.08 किमी है. इस ब्रिज को डबल ट्रैक और हाई-स्पीड ट्रेनों के हिसाब से डिजाइन किया गया है. पुराने ब्रिज को जहां खोलने में 1 घंटा से भी ज्यादा का समय लगता था वहीं इस नए ब्रिज को सिर्फ 5 मिनट में खोला जा सकता है. जिससे बड़े-बड़े समुद्री जहाजों को ब्रिज के नीचे से गुजरने में आसानी होगी.
पुराने ब्रिज की तुलना में इस नए ब्रिज पर पॉलीसिलोक्सेन कोटिंग की गई है. जिससे स्टेनलेस स्टील से बना यह ब्रिज जंग और समुद्र के नमकीन पानी से बची रहेगी और लंबे समय तक टिकाऊ रहेगी. इस नए ब्रिज की खासियत की बात करें तो इसे 100 स्पैन यानी हिस्सों से मिलकर बनाया गया है. जिसमें 18.3 मीटर के 99 स्पैन और 72.5 मीटर का एक वर्टिकल लिफ्ट स्पैन का इस्तेमाल किया गया है. ऐसे में जब भी समुद्री जहाज इस ब्रिज के नीचे से गुजरेगा ब्रिज का सेंटर ऊपर उठ जाएगा. खास बात तो यह है कि यह ब्रिज इलेक्ट्रो-मैकेनिकल सिस्टम पर काम करेगा. जिससे ब्रिज के सेंटर को ऊपर उठने में बस 5 मिनट का समय लगेगा और ब्रिज 17 मीटर तक ऊपर उठ जाएगा.
4+