टीएनपी डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिन बाद अमेरिका यात्रा पर जा रहे हैं. अमेरिका यात्रा के दौरान उनके कई कार्यक्रम हैं .इसको लेकर न्यूयॉर्क में काफी तैयारी हो रही है. भारतीय समुदाय के लोग प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उत्साहित हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के महत्वपूर्ण कार्यक्रम के बारे में
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 21 से 23 सितंबर तक अमेरिका के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान प्रधानमंत्री क्वॉड देश के सम्मेलन में भी हिस्सा लेंगे अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के अनुरोध पर नरेंद्र मोदी इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं.भारत 2025 के क्वॉड सम्मेलन को आयोजित करने वाला है. भारतीय समुदाय के लोगों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे. 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में यह कार्यक्रम है. इसके लिए आसपास के विभिन्न राज्यों से लोग कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बुकिंग कराई हैं. क्षमता से अधिक लोगों की ओर से कार्यक्रम में शामिल होने का आवेदन आया था. भारतीय समुदाय के लोग काफी उत्साह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन का इंतजार कर रहे हैं. 22 सितंबर को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न्यूयॉर्क में अमेरिका की प्रमुख कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का प्रयास होगा कि बड़ी-बड़ी कंपनियां को भारत में निवेश के लिए आकर्षित करें.
संयुक्त राष्ट्र महासभा के कार्यक्रम को भी मोदी संबोधित करेंगे
अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को भी संबोधित करेंगे.इस कार्यक्रम का नाम समिट ऑफ द फ्यूचर रखा गया है. संयुक्त राष्ट्र के इस कार्यक्रम में विश्व के कई राष्ट्राध्यक्ष और शासन अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं.
4+