टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : यदि आप भारत से किसी और देश में यात्रा करते हैं तो आपको हवाई यात्रा की मदद लेनी पड़ेगी . हवाई यात्रा में यात्रा करने के दौरान आपको वीजा और पासपोर्ट भी साथ ले जाने होंगे. यदि आप किसी दूसरे कंट्री घूमने जाते हैं और वहां का वीजा और पासपोर्ट आपके पास नहीं होता है तो आपको यात्रा करने नहीं दिया जाएगा. ऐसी चीजें हवाई यात्रा के दौरान दूसरे देश में जाने के लिए जरूरी है ये तो हमने सुना है. मगर क्या आपको पता है कि भारत में एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां आपको यात्रा करने के लिए वीजा और पासपोर्ट जरूरी होगा. जहां आपको स्टेशन पर ही वीजा और पासपोर्ट दिखाने होंगे. यदि आप इस स्टेशन पर वीजा और पासपोर्ट के बिना पकड़े गए तो आप को जेल हो जाएगी.
यहाँ से पाकिस्तान जाती है ट्रेन
भारत में यह रेलवे स्टेशन पंजाब के अमृतसर जिले में है. जिस स्टेशन का नाम अटारी रेलवे स्टेशन है. दरअसल यहां से पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए ट्रेन चलती है. अटारी से पाकिस्तान के लिए कुछ ट्रेन है जो आती-जाती है. यही वजह है कि यह देश का एकमात्र ऐसा रेलवे स्टेशन है जहां पर पासपोर्ट और वीजा दोनों होना बहुत जरूरी है. यहां पर सिक्योरिटी भी काफी हाई लेवल पर है. यदि आप में से कोई भी बिना वीजा और पासपोर्ट के इस रेलवे स्टेशन पर पकड़ा जाता है तो इसका खामियाजा आपको महंगा पड़ेगा. क्योंकि यहां मौजूद तमाम सिक्योरिटी आपको गिरफ्तार कर लेगी और आपको जेल जाना पड़ सकता है. मामला पाकिस्तान और भारत का है तो ऐसे में यदि आप पर केस दर्ज हो जाए तो फिर इस केस को सुलझाने में कई साल भी लग सकते है.
जानिए कौन सी ट्रेन जाती है पाकिस्तान
इस खास रेलवे स्टेशन के बारे में जानने के बाद आपके मन में यह सवाल जरूर आया होगा कि आखिरकार यहां पर वो कौन सी रेलगाड़ियां है जो पाकिस्तान ले जाती हैं. बता दें कि दोनों ही देशों के बीच समय-समय पर ट्रेन चलाई जाती है. इस ट्रेन की लिस्ट में समझौता एक्सप्रेस भी एक ऐसा ट्रेन है जो अटारी से पाकिस्तान की ओर जाती है. हालांकि कुछ समय से पाकिस्तान और भारत के बीच स्थिति ठीक नहीं है जिस वजह से यह सेवाएं काफी ज्यादा प्रभावित हुई है. कई ऐसी ट्रेनें है जो यहां बंद हो गई है.
इस स्टेशन पर ऐसे है नियम
इस रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के काफी कड़े इंतजाम किए गए हैं. इसके दो मुख्य वजह है पहले कि यहां से पाकिस्तान ट्रेन आती जाती है और दूसरा के इस रेलवे स्टेशन से पाकिस्तान काफी नजदीक भी है. जिस वजह से यहां 24 X7 सिक्योरिटी लगी हुई है. कई ऐसे अहम नियम भी है जिनका पालन इस रेलवे स्टेशन पर करना पड़ता है. जैसे कि वीजा पासपोर्ट के बारे में हमने आपको बताया इसके अलावा इस स्टेशन पर कोई भी कुली आपको नहीं मिलेगा. यहां आपको खुद ही सामान उठाना पड़ेगा. सिक्योरिटी को देखते हुए कई ऐसी चीजें हैं जो यहां पर वर्जित है.
4+