टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-संसद में अपने भाषण में विपक्ष को घेरने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के हावड़ा में हो रहे पंचायती राज परिषद कार्यक्रम में भी हमलावार रुख अपनाया. उन्होंने इंडिया पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि हमने संसद में विपक्ष को अविश्वास प्रस्ताव में हराया. पूरे देश में नाकारात्मक्ता फैलाने वालों को करारा जवाब दिया. विपक्ष के सदस्य संसद बीच में ही छोड़कर चले गए. जबकि हकीकत ये है कि अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से डर रहे थे. प्रधानमंत्री इतने से ही नहीं डरे, उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग सदन से भाग गये, जिसे पूरे देश ने देखा. लेकिन, ये दुखद है कि इन लोगों ने मणिपुर के लोगों के साथ इतना बड़ा विश्वासघात किया.
ममता सरकार पर हमला
पश्चिम बंगाल में आय़ोजित इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने ममता सरकार को भी घेरने से नहीं चूके. उन्होने कहा कि टीएमसी के टोलाबाजों की फौज वोटिंग में ठप्पेबाजी की फौज बन जाती है. सारे गुंडों को कॉन्ट्रेक्ट दिया जाता है कि कितने पोलिंग बूथ को कौन कैप्चर करेगा. प्रधानमंतरी ने बोला कि पूर्वी भारत हमारे भारत के विकास इंजन बनने की क्षमता है.
आपको बता दे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव में अपने भाषण के दौरान इंडिया गठबंधन को जमकर घेरा था. उनके भाषण के दौरान विपक्ष वॉकआउट कर गया था. हालांकि, अपनी बातों से पीएम मोदी ने कांग्रेस और उनके साथ गठबंधन की गई पार्टियों पर जमकर क्लास लगायी थी.
4+